
रोहणा में गोली मारकर युवक की हत्या करने के मामले में सतपाल उर्फ ढिलू गिरफ्तार।
रोहणा में गोली मारकर युवक की हत्या करने के मामले में सतपाल उर्फ ढिलू गिरफ्तार।
खरखौदा/सोनीपत/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002
जिले की क्राईम युनिट वेस्ट सीआईए-1 की पुलिस टीम नें गांव रोहणा मे युवक की गोली मारकर हत्या करने की घटना मे संलिप्त एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सतपाल उर्फ ढिलू वासी रोहणा का रहने वाला है।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 22 अप्रैल को सुरेन्द्र पुत्र भईयाराम निवासी रोहणा ने थाना खरखौदा मे शिकायत दी कि 21 अप्रैल को मेरा बड़ा लड़का योगेन्द्र अपने 2-3 दोस्तो के साथ अपने घर पर बैठा था।
वहाँ पर एक लड़का आया जो उसके बेटे योगेन्द्र से गाली गलौच करने लगा, व लडके ने सुनील को बोला की हम अपने घर पर हंस बोल रहे है आप अपने घर चले जाओ लेकिन तब भी सुनील नही माना और धमकी देकर चला गया कि रुको तुम्हे मैं देख लूगाँ उनको ये कहकर वो वहाँ से चला गया।
कुछ देर बाद अपने चार दोस्तो के साथ वापिस आया जिसमे से अनिल उर्फ दिवा के पास बंदूक थी। इन पांचो मे से अनिल उर्फ दिवा ने उसके बेटे को गोली मार दी। जब उसका बेटा बचकर भागने की कौशिश करने लगा जिसको इन चारो ने भागने नही दिया ।
जिनके नाम सुनील उर्फ पंखा, संदीप उर्फ थोथा, डीलू व एक अन्य जो सभी गाँव रोहणा खरखौदा के निवासी है। इन सब ने मिलकर मेरे बेटे को मार डाला। इनके साथ सख्त कार्यवाही की जाए। मामले में इस घटना का थाना खरखौदा में मामला दर्ज किया गया।
इसी मामले में क्राइम युनिट वेस्ट( सीआईए-1) इंचार्ज निरिक्षक बीर सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त चार आरोपियों अनिल उर्फ दिवा पुत्र सुखबीर , समुन्द्र उर्फ कालिया पुत्र सीताराम, संदीप पुत्र सतबीर व सुनील पुत्र राजबीर सभी निवासी गांव रोहणा जिला सोनीपत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए एक और आरोपी सतपाल उर्फ ढिलू वासी रोहणा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।