
चंदिया, कौडिया, अखडार, हर्रवाह एवं तामन्नारा (कुदरा) सबस्टेशन से निकलने वाले समस्त 11 के. व्ही. लाइन
बिजली आपूर्ति बन्द रहने की सूचना
म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. (संचा./संधा.) संभाग उमरिया
कार्यालय का नाम :- कार्यालय कार्यपालन अभियंता (संचा. / संधा.) संभाग उमरिया
फोन नंबर:- 9425184885 ई-मेल: ec564400@yahoo.co.in
बिजली आपूर्ति बन्द रहने की सूचना
समस्त सम्मानीय उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि नौगजा उर्स चंदिया मई 2025 कार्यक्रम में विद्युत व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु लाइन मेंटीनेंस का कार्य करने के लिए निम्नानुसार क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति प्रातः 08:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक बन्द रखी जाएगी।
आपूर्ति बंद रहने का दिनांक / दिन
33 के.व्ही. फीडर का नाम
प्रभावित क्षेत्र
03-05-2025
33 के.व्ही. चंदिया 1 एवं चंदिया II फीडर
चंदिया, कौडिया, अखडार, हर्रवाह एवं तामन्नारा (कुदरा) सबस्टेशन से निकलने वाले समस्त 11 के. व्ही. लाइन
नोट :- आवश्यकतानुसार उक्त समयावधि बढ़ाई/ घटाई जा सकती है।
उपभोक्ताओं को वैकल्पिक व्यवस्था के साथ सहयोग की अपेक्षा है।
"बिजली संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए 1912 डायल करें "
कार्यपालन अभियंता (संचा/संधा) म.प्र.पू.क्षे.वि.वित.कं.लि. उमरिया
1