logo

_जिला कलक्टर की चावण्डेडा में रात्रि चौपाल_ *समस्याओं का मौके पर ही समाधान होने से ग्रामीणों को मिली राहत*


दौसा, 2 मई। जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को दौसा पंचायत समिति की चावण्डेडा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल में कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान होने से ग्रामीणों को राहत मिली।

राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की परिवेदनाओं को उनके ‘द्वार’ पर ही सुनकर समाधान करने के लिए रात्रि चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को चावण्डेडा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल आयोजित की गई। जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार ने ग्रामीणों की सार्वजनिक और व्यक्तिगत समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर ही निस्तारण करवाकर उन्हें राहत प्रदान की।

*रात्रि चौपाल में आए यह परिवाद*
इस दौरान ग्रामीणों ने पानी की समस्या का समाधान करने, गांव में नाली निर्माण एवं टंकी बनवाने, हैंड पंप लगवाने, ग्राम रामपुर से बरखेड़ा रोड तक डामर सड़क बनवाने तथा श्मशान घाट के चारदीवारी एवं पानी की व्यवस्था कराने जैसे परिवाद दिए। इनमें से कई परिवादों का तत्काल मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा जिन प्रकरणों का मौके पर निस्तारण संभव नहीं हो पाया उनके लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

*गर्मियों में पानी की समुचित व्यवस्था के निर्देश*
जिला कलक्टर ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गर्मी के मौसम में कहीं भी लोगों को पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए समुचित व्यवस्था रखें। आवास दिलवाने से संबंधित प्रकरण में जिला कलक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए ऑनलाइन आवेदन करें, ताकि पात्र होने पर आवास स्वीकृत कर लाभान्वित किया जा सके।

*ग्रामीण लू एवं तापघात से बचाव के लिए विशेष सतर्कता बरतें*
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने आमजन से केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक रहकर फायदा लेने का आह्वान किया। उन्होंने अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप स्थानीय स्तर पर ही जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से लू एवं तापघात से बचाव के लिए विशेष सतर्कता बरतने और राज्य सरकार की गाइड लाइन की पालना करने का आग्रह किया। विभागीय अधिकारियों ने केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को विस्तारपूर्वक अवगत करवाया।

रात्रि चौपाल में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र कुमार मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर राम स्वरूप चौहान, दौसा उपखंड अधिकारी मूल चंद लूनिया, तहसीलदार, पंचायत समिति विकास अधिकारी राजबाला मीणा, सरपंच सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।


*पीएचईडी अधीक्षण अभियंता कार्यालय का लोकार्पण 3 मई को*

दौसा, 2 मई। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के अधीक्षण अभियंता वृत कार्यालय दौसा के नवीन भवन का लोकार्पण शनिवार को दोपहर 1 बजे समारोहपूर्वक होगा। कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री किरोड़ीलाल मीना कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।
अधीक्षण अभियंता रमेश चंद्र मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के भाकरी रोड पर बने नवीन कार्यालय भवन के लोकार्पण समारोह में सांसद मुरारीलाल मीणा एवं जिले के सभी विधायक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

1
0 views