logo

खंण्ड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत कुमार को दी गई भावभीनी विदाई, वहीं नए बीईओ का किया गया स्वागत

खण्ड शिक्षाधिकारी विश्वजीत कुमार को दी गई भावभीनी विदाई,वहीं नए बीईओ का किया गया स्वागत

सुभाष यादव ,संवाददाता म्योरपुर


म्योरपुर। ब्लॉक संसाधन केंद्र देवरी म्योरपुर पर जहां एक ओर खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर विश्वजीत कुमार को भावभीनी विदाई दिया गया वहीं नए बीईओ सुनील कुमार का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। दर्जनों अध्यापकों की उपस्थिति में बीईओ म्योरपुर विश्वजीत कुमार के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए संघ के नेताओं ने अपने वक्तव्य में कहा है कि शिक्षा व्यवस्था को सुधारने,नियमित उपस्थिति एवं अनुशासन के लिए हमेशा बीईओ विश्वजीत कुमार याद किए जाएंगे। उनकी कार्यशैली के ही बदौलत म्योरपुर ब्लॉक निपुण ब्लॉक घोषित हुआ। जो सम्मान उनके द्वारा अध्यापकों को दिया गया है वह हमेशा याद किया जाएगा। बीईओ विश्वजीत ने भी अध्यापकों के सहयोग को साधुवाद देते हुए सभी का शुक्रिया अदा किया। वहीं नए बीईओ सुनील कुमार द्वारा कार्यभार ग्रहण करने पर संघ के नेताओं द्वारा स्वागत किया गया। बताया जाता है कि सुनील कुमार की गिनती अच्छे अधिकारियों में होती है एवं अध्यापकों के प्रति उनका जहां एक ओर सहयोगात्मक रवैया रहता है वहीं बच्चों के हित के प्रति कड़क कार्यशैली रहती है। बीईओ सुनील कुमार परिषदीय विद्यालय में पढ़ रहे नौनिहालों का भविष्य सुधारने के लिए कड़े एक्शन लेने के लिए भी जाने जाते हैं। इस अवसर पर शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक उपस्थित रहे।

236
4040 views