logo

।।बक्फ बोर्ड 70 साल बाद आजादी की सांस ले रहा है । मुस्लिम स्कॉलर कारी अबरार जमाल।।

लोकेशन काशीपुर
आज काशीपुर के लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में सहारनपुर से आये इस्लामिक स्कॉलर कारी अबरार जमाल ने एक प्रेस वार्ता की जिसमें वह बक्फ बिल पर खुलकर बोले और पत्रकारों के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह संशोधित बिल पूरे मुस्लिम समाज को फायदा पहुंचाने के लिए लाया गया है उन्होंने यह भी कहा की कुछ लोग जो बक्फ बिल का विरोध कर रहे हैं वह खुद बक्फ बोर्ड की संपत्ति पर कब्जा किए बैठे हैं इसलिए वह लोग इस बिल का विरोध नहीं सीधे-सीधे मुस्लिम समाज के तरक्की का विरोध कर रहे हैं उन्होंने कहा मोदी सरकार ने मुस्लिम समाज के तरक्की के लिए वक्फ बोर्ड में संशोधन करके बोर्ड को माफियाओं और भ्रष्टाचारी नेताओं से आजाद कराया उन्होंने कहा अल्लाह ने मुस्लिम समाज की तरक्की के लिए और भलाई के लिए मोदी सरकार को चुना है और मोदी सरकार से काम लिया है अल्लाह अपने बंदों की भलाई के लिए किसी से भी काम ले सकता है इसलिए मुस्लिम सरकार पर भरोसा रखें और किसी के बहकावे में ना आए विरोध कर रहे मुस्लिम समाज के लोगों के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर यह लोग मुस्लिम समाज के हितेषी होते तो आज बक्फ बोर्ड जिस पर इतनी अकूत संपत्ति है उसका यह हाल ना होता उन्होंने कहा कि आज तक बक्फ बोर्ड ने मुस्लिम समाज की तरक्की के लिए कोई ऐसा कार्य नहीं किया कि जिससे उसके समर्थन में खड़ा हुआ जा सके उन्होंने कहा की बक्फ बोर्ड ने आज तक न तो किसी मुस्लिम गरीब बेटी की शादी न किसी बेवा को मकान ना रोजगार उन्होंने बस केवल अपने और अपने परिवार की तरक्की के लिए बक्फ बोर्ड की संपत्ति को कब्जा हुए हैं आज उन्हें इस बिल से इसलिए दिक्कत और दर्द हो रहा है की सरकार अब बक्फ बोर्ड कि उन संपत्तियों को उनके कब्जे से आजाद कराएगी और मुस्लिम समाज के दबे कुचले पिछड़े वर्ग के करोड़ों लोगों जिन पर यह लोग बादशाहत करते आ रहे थे उनकी बादशाहत खत्म हो जाएगीऔर उनकी आमदनी का जरिया भी खत्म हो जाएगा वह केवल मुस्लिम समाज के लोगों को गुमराह कर रहे हैं इस बिल में कहीं पर यह नहीं लिखा है कि आपसे आपकी कोई दरगाह छीन ली जाएगी कोई मस्जिद छीन ली जाएगी लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि जो गलत है जो गलत है जो सही है सही है हमें सही का साथ देना चाहिए मुस्लिम समाज को समझना चाहिए कि वक्फ बिल में जो संशोधन हुए हैं इसका फायदा केवल मुस्लिम समाज को ही होगा।
बोर्ड केवल मुस्लिम समाज के लिए ही कार्य करेगा इसमें अन्य समाज के लोगों के हित की कोई बात नहीं है इसलिए अपने हित लाभ के लिए अपनी भलाई के लिए हमें सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले का समर्थन करना चाहिए सरकार का साथ देना चाहिए और ऐसे भ्रष्टाचारी गुमराह करने वाले नेताओं का बहिष्कार करना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि मुसलमान को यह समझना होगा कि बिना तालीम के किसी भी समाज खासकर उनका मुस्तकबिल उज्जवल नहीं हो सकता इसलिए मुस्लिम समाज के लोगों को चाहिए कि वह अपने बच्चों को जरूर पढ़ाए जरूर तालीम दिलवाए और हमारा सही क्या है गलत क्या है इसको अपने नजरिये से देखे ना कि दूसरे के दृष्टिकोण से उन्होंने कहा वास्तव में आज बक्फ बोर्ड 70 सालों के बाद आजादी की सांस ले रहा है उन्होंने वक्फ बोर्ड में हुए संशोधन के लिए सरकार का धन्यवाद किया उन्होंने यह भी कहा की सरकार जो भी योजनाएं लाती है वह सर्व समाज के लिए होती है चाहे वह आयुष्मान कार्ड हो या राशन प्रणाली हो प्रधानमंत्री आवास योजना या समाज कल्याण से जुड़ी अन्य कोई योजना उन योजनाओं पर सभी का हक होता है इसलिए हमें समझना होगा कि पिछले 70 सालों में मुस्लिम समाज का वास्तव में किसने शोषण किया किसने विकास किया या आगे भविष्य में हमारे विकास की बात कौन करेगा

48
1980 views