logo

आगरा न्यूज -बाइक पर सवार होकर आये दो लुटेरों ने बालाजी ज्वेलर्स शोरूम पर की की लूटपाट उसके बाद ममालिक को मारी गोली मौके पर हुई मौत..

आगरा न्यूज -बाइक पर सवार होकर आये दो लुटेरों ने बालाजी ज्वेलर्स शोरूम मालिक को मारो गोली मौके पर हुई मौत।

-दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाके में दहशत व्याप्त, एक सप्ताह के अंदर हुई दूसरी बड़ी आपराधिक घटना

आगरा से बडी खबर

ताजनगरी में कमिशनरेट प्रणाली होती दिख रही फेल। शुक्रवार सुबह 11: 45 बजे के लगभग कारगिल पेट्रोल पंप के पास लूट के दौरान दो लुटेरों ने सराफा कारोबारी की गाली मारकर हत्या कर दी । घटना उस वक़्त हुई जब कारगिल पेट्रोल पम्प के पास फौरच्यून टॉवर में बालाजी ज्वेलर्स में नकाब पोश दो युवकों ने डाका डाला । मिली जानकारी के अनुसार दोपहर में बाइक पर सवार होकर दो बदमाश शोरूम के अंदर घुस आये और हथियारों की नौंक पर लूटपाट की। शोरूम में मौजूद कर्मचारीयों को हल्ला मचाने पर गोली मारने की धमकी दी। इस दौरान कारोबारी योगेश चौधरी ने साहस दिखाते हुए एक लुटेरे को पकड़ने की कोशिश की तो वहां मौजूद उसके साथी ने योगेश चौधरी पर गोली चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

शोरूम स्वामी की हत्या करने के बाद बदमाश चांदी के जेवरात लूटकर बाइक से फरार हो गये। दिन के उजाले में हुई इस सनसनीखेज आपराधिक वारदात से कारगिल चौराहा क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई। सूचना मिलने पर थाना सिकंदरा पुलिस के अलावा वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये। शहर में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

बततो चलें कि एक सप्ताह के भीतर सिकंदरा-बोदला रोड पर यह दूसरी सनसनीखेज वारदात है। इससे पहले देवीराम फूड सर्किल के पास बाइक पर सवार दो बदमाशों ने जूस पीते एक युवक को भी दिनदहाड़े गोली मार दी थी। अब इस वारदात से बदमाशों ने पुलिस को दूसरी बड़ी चुनौती दे दी है। सिकंदरा एरिया में अपराधों की स्थिति नियंत्रण से बाहर जा रही है।

7
276 views