logo

गाजियाबाद में अब ठेले वालों को देना होगा यूजर चार्ज, रेहड़ी-पटरी और बाजारों की सूची बनाने के निर्देश

Akbar Chaudhary AIMA
गाजियाबाद नगर निगम जल्द ही ठेले रेहड़ी और पटरी दुकानदारों पर यूजर चार्ज लगाएगा। महापौर सुनीता दयाल ने सुपरवाइजरों के साथ बैठक में व्यवस्थित संचालन के निर्देश दिए। पहले से ही कूड़ा प्रबंधन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है लेकिन अब यूजर चार्ज लगाया जाएगा। निगम सभी ठेलों पर डस्टबिन रखवाएगा और कूड़ा उठवाएगा।

104
8618 views