हेल्प बॉक्स द्वारा शरबत वितरण कार्यक्रम संपन्न,
आगरा। सामाजिक सेवा में अग्रणी आगरा हेल्प बॉक्स द्वारा शुक्रवार को बेलनगंज चौराहा तिकोनिया पर शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हेल्प बॉक्स अध्यक्ष एवं हिंदू कल्याण महासभा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती ममता गोयल जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में हिंदू कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय मनोज अग्रवाल जी और भाजपा हिंदू कल्याण महासभा महिला सेना की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती कमलेश शर्मा जी विशेष रूप से आमंत्रित रहीं।
कार्यक्रम में हिंदू कल्याण महासभा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुशील भदौरिया, राहुल चित्तौड़िया समेत कई पदाधिकारी एवं समाजसेवी भी उपस्थित रहे।
शरबत वितरण कार्यक्रम के माध्यम से भीषण गर्मी में राहगीरों और आमजन को ठंडा पेयजल उपलब्ध कराकर मानव सेवा का संदेश दिया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने हेल्प बॉक्स के इस पुनीत कार्य की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजन करते रहने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में सैकड़ों राहगीरों ने ठंडे शरबत का लाभ उठाया और आयोजकों का आभार व्यक्त किया।