logo

राजस्थान शिक्षक संघ उप शाखा खेरवाड़ा कि बैठक हुई आहूत,शिक्षकों से सदस्यता का आह्वान

खेरवाडा/राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा खेरवाड़ा की बैठक क्षेत्र के शिक्षकों से शिक्षक संघ की सदस्यता के आह्वान के साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावलवाड़ा में आयोजित हुई।
उपशाखा अध्यक्ष मोतीलाल अहारी ,मुख्य अतिथि रामलाल पटेल, विशिष्ट अतिथि डायालाल कलाल, सभाध्यक्ष सूरजमल बलात, उपसभाध्यक्ष रमेश चंद्र अहारी के सानिध्य में आयोजित हुई। बैठक में पदोन्नत प्रधानाचार्य राकेश कुमार जैन, मुन्नालाल लोहार, प्राध्यापक परमानन्द सिंह एवं सेवानिवृत्त होने वाले शारीरिक शिक्षक बंशीलाल पटेल का पगड़ी एवं ऊपरणे के द्वारा सम्मान किया गया। वक्ताओं द्वारा शिक्षक,शिक्षा एवं शिक्षार्थी हित में संगठन द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई अमित कुमार मीना, प्राध्यापक द्वारा स्थानांतरण एवं वेतन विसंगति का मुद्दा
बैठक में उठाया। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने रसीद बनवाकर उपशाखा में सदस्यता अभियान का आगाज किया। बैठक में
मगन लाल मेघवाल, मगनलाल डामोर, मन्नालाल कलाल, बालूराम भील, दलपत राम भील, अरुणा गरासिया, दिलीप लोहार जितेंद्र कलाल, समीर सिपुरिया, अल्केश जैन, रणजीत सिंह, दिनेश भील,अरविंद डामोर, नानालाल पटेल आदि ने भाग लिया संचालन मुकेश कुमार जैन द्वारा किया गया। अंत में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

64
2049 views