सुशासन तिहार में नहीं सुलझी पीएम आवास की पीड़ा, ग्राम पंचायत छेछर के शिवेन्द्र का नाम फिर रह गया सूची से बाहर"
हेडलाइन:"सुशासन तिहार में नहीं सुलझी पीएम आवास की पीड़ा, ग्राम पंचायत छेछर के शिवेन्द्र का नाम फिर रह गया सूची से बाहर"रिपोर्ट का संक्षिप्त ड्राफ्ट:बलौदाबाजार जिले के कसडोल ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत छेछर निवासी शिवेन्द्र कुमार कटले की पीएम आवास योजना में नाम जुड़वाने की उम्मीद एक बार फिर टूट गई। उनका घर जर्जर स्थिति में है — छत से पानी टपक रहा है और दीवारें गिरने की कगार पर हैं। इसके बावजूद, सुशासन तिहार में दिए गए आवेदन पर कोई समाधान नहीं मिला।शिवेन्द्र ने कहा कि "उम्मीद थी कि शासन मेरी मजबूरी समझेगा और आवास योजना में नाम जोड़ देगा, लेकिन सुशासन तिहार में भी मेरी बात नहीं सुनी गई।"अब सवाल यह उठता है कि जब एक जर्जर घर में रहने वाले जरूरतमंद की समस्या भी नहीं सुलझती, तो ऐसे आयोजनों का मकसद क्या रह जाता है?#PMAY #SuShasanTihar #Balodabazar #KawardhaNews #AIMA #जनहित_में_प्रसारण