logo

श्री सुधिष्ठ धाम परानीपुर बाबा महाराज कलश यात्रा 5 मई दिन सोमवार को होगा

तहसील मेजा के परानीपुर क्षेत्र में स्थित सुधिष्ठ धाम परानीपुर बाबा महाराज विशेनपुर परानीपुर मंदिर में कलश स्थापना को लेकर कलश शोभा यात्रा सोमवार 5 मई को सुबह 10 बजे निकाली जाएगी वहां के समाजसेवियों ने क्षेत्रीय लोगों से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो कर कलश यात्रा को सफल बनाए ।

8
3083 views