RLP प्रमुख हनुमान बेनिवाल धरने पर, पेपर लीक मामले की जांच को लेकर बैठे हैं धरने पर,
हनुमान बेनीवाल की गिरफ्तारी...!!
RLP प्रमुख हनुमान की गिर्फदारी के बाद जयपुर में बबाल, लोग सड़को पर आकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, पेपर लीक मामले की जांच मांग को लेकर बेनिवाल पिछले चार दिनों से शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे थे, अचानक cm आवास का घेराव करने के लिए निकले तो पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया लेकिन बाद मे छोड़ दिया गया