
आम रास्ते पर फिर किया अतिक्रमण ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत
पत्थर हटवाकर आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाए
छबड़ा क्षेत्र के कोलूखेड़ी गांव में वर्ष 2022 में आम रास्ते से अतिक्रमण हटवाकर सड़क का निर्माण किया गया था। अब फिर कुछ लोगों ने इसी सड़क पर अतिक्रमण कर लिया है। इसको लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने कस्बे के एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम से शिकायत की है। पहले भी इन अतिक्रमियों को डीएसपी से पाबंद करवाया गया था।
ग्रामीणों के अनुसार गांव निवासी दो व्यक्तियों ने आम रास्ते के आधे हिस्से पर पत्थर की बाउंड्री बनवाना शुरू कर दिया। मना करने पर अतिक्रमी झगड़ा करने पर आमादा हो गए। इस पर ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पहुंचे और लिखित में शिकायत दी। साथ ही तहसीलदार और डीएसपी को भी जानकारी दी। तहसीलदार के
आदेश पर पटवारी मौके पर पहुंचे और अतिक्रमियों को हिदायत दी कि वह अपने खेत की सीमा में सड़क से नीचे बाउंड्री करें। साथ ही सड़क से बाउंड्री हटाने को कहा और रिपोर्ट भी तैयार की गई। इसके बावजूद अतिक्रमी ने बाउंड्री नहीं हटाई। उल्टा फिर से सड़क पर पत्थर चुनवाने लगा। ग्रामीणों
प्रशासन से मांग की है कि अतिक्रमियों पाबंद किया जाए। साथ ही पत्थर हटवाकर आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाए। एसडीएम को शिकायत देने वालों में रोसू किसान, दीपक मीणा, सुलनान खान, श्यामलाल, लोकेश, नंती बाई साहत कई ग्रामीण थे।