*सेक्रेट्री जमीअत यूथ क्लब का दो दिवसीय बनारस का दौरा* *जमीयत उलमा ए बनारस के द्वारा आयोजित बत्तीसवीं दो दिवसीय सीर
*सेक्रेट्री जमीअत यूथ क्लब का दो दिवसीय बनारस का दौरा* *जमीयत उलमा ए बनारस के द्वारा आयोजित बत्तीसवीं दो दिवसीय सीरत कांफ्रेंस एवं स्काउट्स के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत**गवर्नर अवार्ड*जमीयत उलमा ए बनारस के द्वारा आयोजित बत्तीसवीं दो दिवसीय सीरत कांफ्रेंस में जमीयत यूथ क्लब बनारस के 12 स्काउट्स को जमीयत यूथ क्लब के चीफ़ कमिश्नर मौलाना महमूद मदनी साहब के हाथों, हज़रत मौलाना मुफ्ती अबुल क़ासिम साहब नोमानी मोहतमिम दारुल उलूम देवबंद की सरपरस्ती एवं सेक्रेटरी जमीयत यूथ क्लब कारी अहमद अब्दुल्ला साहब की मौजूदगी में गवर्नर एवॉर्ड का सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया। इस बड़ी उपलब्धि पर अकबिरीन ने मुबारकबाद पेश की और अपनी दुआओं से नवाज़ा।*पुलिस लाइन प्रशस्ति पत्र* विगत दो वर्षों से गणतंत्र दिवस के अवसर पर जमीयत यूथ क्लब बनारस की टीम पुलिस लाइन कमिश्नरेट वाराणसी की परेड में सम्मिलित हो रही है। इस उपलब्धि के लिए सीरत कॉन्फ्रेंस में ही जमीअत यूथ क्लब बनारस के सेक्रेट्री मोहम्मद रिज़वान साहब और ADOC जमीअत यूथ मौलाना नूरूल बशर साहब को रिज़र्व पुलिस लाइन कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र हज़रत मौलाना मुफ्ती अबुल क़ासिम साहब नोमानी मोहतमिम दारुल उलूम देवबंद और मौलाना हज़रत मौलाना महमूद मदनी साहब अध्यक्ष जमीअत उलमा ए हिंद ने अपने दस्त ए मुबारक से इनायत फरमाया।*खुद्दाम ए मिल्लत से मीटिंग* अकाबिरीन के ख्वाब और जमीअत यूथ क्लब के अहम मक़सद *खुद्दाम ए मिल्लत* के लिए जमीयत यूथ क्लब बनारस के 30 युवाओं का चयन किया गया। इसी सफर में दफ्तर जमीयत उलमा ए बनारस में सेक्रेट्री जमीयत यूथ क्लब मौलाना कारी अहमद अब्दुल्ला साहब ने इन युवाओं से संवाद किया और खुद्दाम मिल्लत के तक़ाज़ों और उसके मक़ासिद पर गुफ्तगू फरमाई साथ ही साथ अपनी कीमती नसीहतों से भी नवाज़ा। *मुआविन ट्रेनर से मीटिंग*दौरान सफर एक अहम मीटिंग मुआविन ट्रेनर्स के साथ हुई। सेक्रेट्री जमीयत यूथ क्लब ने इन ट्रेनरों की मेहनतों को सराहा, उनकी हौसला अफज़ाई की और मुस्तक़बिल में मज़ीद हिम्मत और हौसला के साथ काम करने की तलक़ीन फरमाई साथ ही साथ मुस्तकबिल में काम से मुतल्लिक़ कुछ अहम हिदायात भी दीं।*लोकल ग्रुप का दौरा*हज़रत मौलाना हकीमुद्दीन साहब क़ासमी जनरल सेक्रेटरी जमीअत उलमा ए हिंद, हज़रत मौलाना कारी अहमद अब्दुल्ला साहब सेक्रेट्री जमीअत यूथ क्लब, और हाफ़िज़ ओबैदुल्लाह साहब नाज़िम ए आला जमीयत उलमा पूर्वी उत्तर प्रदेश ने लोकल ग्रुप गुलिस्तां स्कूल का दौरा किया। इस मौके पर हमारे इन क़ीमती मेहमानों ने बच्चों से गुफ्तगू की और क़ीमती नसीहत फरमाई। सेकेट्री साहब ने अपनी गुफ्तगू में बच्चों से इसका तकाज़ा किया कि आप स्काउट्स के 9 नियमों को अपनी ज़िन्दगी में उतार लीजिए आप बेहतरीन इंसान बन जाएंगे।जनरल सेक्रेटरी जमीअत उलमा ए हिंद ने तफ़सीली गुफ्तगू के बाद स्काउट्स से इसकी तश्कील की कि आप अपने दोस्तों को इस नेक काम में शामिल कराएं यही आपकी नेकी है। अखीर में हाफ़िज़ ओबैदुल्लाह साहब ने भी बच्चों को नसीहत की। गुलिस्तां स्कूल के प्रिंसिपल और स्काउट काउंसलर जमीअत यूथ क्लब बनारस जनाब मोहम्मद शाहिद साहब ने आए हुए मेहमानों को ट्रॉफी देकर शुक्रिया अदा किया।इस पूरे सफर में सेक्रेटरी जमीयत यूथ क्लब बनारस जनाब मुहम्मद रिज़वान साहब और ADOC जमीयत यूथ क्लब मौलाना नुरुल बशर साहब इन मेहमानों के साथ मौजूद रहे। दुआ है अल्लाह ताला मेहमानों की इस हाज़री को कुबूल फरमाएं, इलाक़े में काम के फैलने का ज़रिया बनाए और हम सबको इनकी नसीहतों पर अमल करने की तौफीक अता फरमाए। आमीन#youthempowerment #BSG #JYC #mahmoodmadani#JamiatUlemaeHind #jamiatyouthclub