
सामने से आ रही कार ने ईरिक्शा में मारी जोरदार टक्कर, मासूम की मौत
एटा के थाना मिरहची कस्बा एटा कासगंज रोड पर एटा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार चालक ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बैठे लोगों में से दो वर्षीय मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को उपचार के लिए कासगंज ले जा रहे थे तभी रास्ते में ही घायल निधि की मौत हो गई । सुनील पुत्र रूपराम सिंह निवासी धनसिंहपुर थाना गंगीरी ने बताया कि मेरी ससुराल फरीदपुर थाना क्षेत्र मारहरा में। है, मेरी पत्नी पल्लवी और बच्चे अपने मायके ग्राम फरीदपुर में आये हुए थे दिन गुरुवार को समय करीब दो बजे मिरहची कस्बे में मेरे ससुर मोहन लाल व मेरी पुत्री निधि और पत्नी पल्लवी को साथ लेकर कुछ सामान व दवा लेने गये थे समय करीब तीन बजे ई रिक्सा में बैठे ससुर मोहनलाल और मेरी पत्नी पल्लवी व पुत्री निधि के साथ मिरहची से फरीदपुर वापिस जा रहे थे तभी एटा कासगंज रोड पर हरिओम वैल्डिंग वाले के सामने पहुंचे तो एटा की तरफ से आर ही UP 87W 6338 (टाटा पंच) गाडी के चालक में तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाते हुए ई रिक्सा में टक्कर मार दी जिससे मेरी पुत्री निधि गंभीर रूप ही घायल हो गई और मेरी पत्नी पल्लवी के भी चोट आई हैं उपचार केलिए कासगंज स्थित कलावती हॉस्पीटल ले जा रहे थे । तभी में मेरी पुत्री निधि की मृत्यु हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।