
सिपाहियों को मुफ्त खाने की आदत पड़ी भारी, एसपी ने किया सस्पेंड
★संवाददाता : विजय अवस्थी★
हरदोई। जनपद के पिहानी कोतवाली क्षेत्र में पुलिसकर्मियों की दादागिरी और मुफ्तखोरी का मामला सामने आया है। खीरे-खरबूजे बेचने वाले ठेलेवाले से दो पुलिसकर्मियों ने मुफ्त में सामान मांगा और जब उसने खरबूजे देने से मना कर दिया तो पुलिसकर्मियों ने उससे बदसलूकी की और उसे धमकाया भी।
पीड़ित लखपत मोहल्ला अंबेडकर नगर, पिहानी का रहने वाला है। उसने बताया कि 1 मई को दो पुलिसकर्मी उसके ठेले पर आए थे और उन्होंने बीस रुपये के खरबूजे मुफ्त में मांगे। मना करने पर सिपाहियों ने उसके साथ गाली-गलौज की। 2 मई को भी दोनों पुलिसकर्मी दोबारा आए और इस बार वह जबरन उसके ठेले से खीरे-खरबूजे उठाकर चले गए। इस दौरान दोनों सिपाहियों ने उसे अपशब्द कहकर वहां से भगा दिया। इससे आहत होकर लखपत गुरुवार को कोतवाली पहुंचा और रोते हुए अधिकारियों से अपनी व्यथा सुनाई।
मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिस पर एसपी नीरज कुमार जादौन ने संज्ञान लिया और सीओ हरियावां को जांच सौंपी। सीओ की जांच में आरोप सही पाए गए जिसके बाद एसपी नीरज जादौन ने सिपाही अंकित कुमार और अनुज कुमार को सस्पेंड कर दिया।
एसपी नीरज कुमार जादौन रात में ही थाना पिहानी पहुंचे और उन्होंने पीड़ित से मिलकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। दोनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस प्रशासन ने सभी कर्मचारियों को आमजन से शालीन व्यवहार करने के निर्देश दिए हैं।