logo

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन 4 मई को जयपुर में किया जाएगा

जयपुर l राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद राजस्थान के द्वारा राजस्थान की राजधानी जयपुर में राष्ट्रीय अधिवेशन का कार्यक्रम 4 मई को किया जाएगा यह जानकारी देते हुई प्रदेश के महामंत्री देवीलाल बैरवा ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश एवं प्रदेश के राजनेता समाजसेवी एवं अधिकारीगण इकट्ठा होकर देश में आरक्षित वर्ग की हितो के लिए चिंतन मंथन करेंगे l कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जगदीश मीणा करेंगे, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण मांगरिया रहेंगे l इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी झालाना जयपुर में किया गया l जिसमें सभी पत्रकारों को बताते हुए जगदीश मीणा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश में जनसंख्या के आधार पर एससी एसटी वर्ग को रिजर्वेशन नहीं दिया जा रहा एवं सरकारी नौकरियों में बैकलॉग को नहीं भरा जा रहा साथ ही निजीकरण में आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा पूरे प्रदेश सहित देश में आरक्षित वर्ग के लोगों के साथ उत्पीड़न एवं अत्याचार बढ़ रहे हैं इन सब बातों को लेकर देश एवं प्रदेश के बुद्धिजीवी समाजसेवी राजनेता एवं अधिकारी इस कार्यक्रम में इकट्ठा होकर चिंतन मंथन करेंगे एवं देश एवं प्रदेश की सरकारों से ज्ञापन देकर मांग करेंगे कि आरक्षित वर्ग के हितों की रक्षा की जाए l

15
1581 views