logo

प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित बहुमंजिली इमारत वसुधा विहार अपार्टमेंट, कालिंदीपुरम की प्राधिकरण द्वारा उपेक्षा।

विदित हो कालिंदीपुरम स्थित वसुधा विहार अपार्टमेंट के पीछे की दीवार का काफी बड़ा हिस्सा खराब ठेकेदारी का नमूना पेश करते हुए स्वतः ही ढह गया जिससे अपार्टमेंट के अंदर खड़ी दो पहिया एवं चार पहिया वाहन तथा नीचे रखे लोगों के सामान पूर्णतया असुरक्षित हो गए है परंतु प्राधिकरण को इसकी ज़रा भी सुध नहीं है कई बार अपार्टमेंट के निवासियों के द्वारा इस बावत शिकायत की गई किंतु आज कल बोल कर प्राधिकरण के अधिकारी टाल मटोल कर रहे हैं अपार्टमेंट के अंदर कभी भी किसी की भी वाहन चोरी होने का खतरा सदैव बना हुआ है लेकिन प्राधिकरण के कान पर जूँ तक नहीं रेंग रहा कि जल्द से जल्द उक्त दीवार को पुनः बनाने की व्यवस्था करें।

2
215 views