logo

श्रमिकों की हाजिरी में बड़ा खेल, सरकारी धन की बंदरबांट!"

"पीलीभीत जिले के ब्लॉक बीसलपुर की पंचायत खानपुर वीरमपुर में रोजगार सेवक त्रिलोकीनाथ ने श्रमिकों की हाजिरी में सुनियोजित भ्रष्टाचार किया है। 07 अप्रैल 2025 को शुरू हुआ 'खानपुर वीरमपुर के ग्राम महुआ में जगदीश के खेत से कुंडा तक नाला खुदाई' नामक कार्य, जो 20 अप्रैल 2025 तक चला—इस दौरान मास्टर रोल संख्या 103 से 111 तक में दर्ज श्रमिकों की हाजिरी में भारी गड़बड़ी की गई।
"सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि रोजगार सेवक ने एन.एम.एम.एस. एप्लीकेशन के माध्यम से श्रमिकों की जो तस्वीरें अपलोड कीं, वे ज्यादातर एक ही व्यक्ति की हैं। यानी, एक ही व्यक्ति की अलग-अलग फोटो दिखाकर, अलग-अलग नामों के साथ उसे श्रमिक बताया गया। यह साफ संकेत देता है कि ना केवल इस योजना में फर्जीवाड़ा हुआ है, बल्कि सरकारी धन की खुली लूट बड़े स्तर पर की जा रही है।"
"यह घोटाला केवल रोजगार सेवक तक सीमित है, या फिर इसके पीछे कोई बड़ा षड्यंत्र चल रहा है? क्या पंचायत स्तर से लेकर विकास विभाग तक की मिलीभगत इसमें शामिल है? सवाल उठता है कि क्या पीलीभीत विकास विभाग मामले की निष्पक्ष जांच करेगा? दोषियों को सजा मिलेगी या फिर यह भी अन्य मामलों की तरह दबा दिया जाएगा?"
"अब बात करते हैं इस घोटाले के असली चेहरे की। रोजगार सेवक से लेकर ए.पी.ओ. तक सभी इस लूट में शामिल हैं। गरीब मजदूरों को रोज़गार देने के नाम पर सरकारी खजाने को खुलेआम लूटा जा रहा है, विकास विभाग और प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। आखिर कब तक गरीबों की मेहनत की कमाई पर इस तरह डाका डाला जाएगा? कब तक बड़े अधिकारी इस लूट को नजरअंदाज करेंगे?"
"क्या सरकार इस घोटाले पर कार्रवाई करेगी, या फिर गरीबों की मेहनत की कमाई पर यूं ही डाका डाला जाता रहेगा?"
पी आर न्यूज़ इंडिया
पीलीभीत

17
1852 views