"सविधान बचाओ कार्यक्रम हुआ, जगाधरी में, कांग्रेस का"!
कपुरी :- आज 3 मई 2025, *"संविधान बचाओ अभियान"* का कार्यक्रम आयोजित किया गया।साढौरा विधायक मैडम रेनू बाला जी ने कार्यक्रम में भाग लिया और कहा की, " भाजपा सरकार द्वारा संवैधानिक, लोकतांत्रिक संस्थाओं को निरंतर कमजोर किया जा रहा है, संसदीय प्रकिया को कमज़ोर करने के साथ सामाजिक एवं आर्थिक न्याय के आदर्शों पर सुनियोजित हमला किया जा रहा रहा है, इसलिए जनता के हक, अधिकार एवं प्रजातांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए हमें निरंतर आगे आना होगा"!