logo

मण्डलायुक्त के आदेश पर DPRO कुशीनगर ने नौगावां ग्राम सभा के विकास कार्यों का किए जांच 12 दिन बाद भी नहीं भेजे जांच आख्या

ग्रामीणों कि शिकायत पर मण्डलायुक्त महोदय गोरखपुर ने CDO कुशीनगर को स्वयं जांच करने का आदेश दिया था मगर CDO अपने खुद न जांच कर DPRO कुशीनगर को जांच करने का आदेश दिया।
DPRO कुशीनगर ने 21 अप्रैल को ग्राम पंचायत नौगावां में पहुंच कर बिन्दुवार जांच की जिसमें कई बिन्दुओं में अनियमिता मिली। DPRO कुशीनगर को जांच आख्या बनाकर मण्डलायुक्त महोदय गोरखपुर को भेजना है लेकिन आज 12 दिन हो गया अभी तक जांच आख्या रिपोर्ट नहीं भेजा गया।

67
1472 views