logo

शिक्षक प्रकोष्ठ,राजस्थान प्रदेश कोंग्रेस कमेटी में शिक्षकों की नियुक्ति पर हर्ष की लहर।

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ब्लॉक कार्यकारिणी ने जताया आभार।
छबड़ा:शिक्षक प्रकोष्ठ कॉग्रेस कमेटी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह भदौरिया ने बारां के सेवा निवृत शिक्षक कमल यादव को प्रकोष्ठ का बारां जिले का जिलाध्यक्ष तथा कवाई के सेवा निवृत वरिष्ठ अध्यापक धर्म पाल शर्मा को महासचिव तथा भैरू सिंह राठौड़ रिटायर्ड प्रधानाध्यापक को प्रदेश मंत्री बारां प्रभारी नियुक्त किया है।इनकी नियुक्ति पर शिक्षक नेता ईश्वर सिंह,जुगराज राठौड़, बालमुकंद यादव,अजीम पठान, दशरथ सिंह सोलंकी तथा शिक्षक संघ शेखावत,छबड़ा की ब्लॉक कारिणी के समस्त सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है तथा आशा व्यक्त की है कि ये अपने दायित्व अनुसार कांग्रेस को निचले स्तर से ऊपर तक आमजन को साथ लेकर मजबूती प्रदान करेगें ओर जनता के हितों के अनुसार सरकार से संघर्ष कर न्याय दिलाने में अपनी सत्यमेव जयते की भूमिका निभावेगें।

5
1189 views