logo

गाजनगढ़ में नथाराम गोपाराम सोलंकी पटेल के पुत्रों के शादी समारोह में गुरु महाराज के प्रेरणा से नशा मुक्त कार्यक्रम आयोजन।

गाजनगढ़ में नथाराम गोपाराम सोलंकी पटेल के पुत्रों के शादी समारोह में गुरु महाराज के प्रेरणा से नशा मुक्त कार्यक्रम आयोजन।
पाली रोहट क्षेत्र में गाजनगढ़ में नथाराम गोपाराम सोलंकी पटेल के सुपुत्रों के शादी समारोह में गुरु महाराज के प्रेरणा से नशा मुक्त कार्यक्रम आयोजन किया गया। सोलंकी परिवार के दोलाराम, मंगलाराम, लुंबाराम, भंवरलाल, कुपाराम, पुखाराम , जगाराम ,द्वारा अतिथियों का मान सम्मान किया गया इस मौके पर हेमावास सरपंच मोहन पटेल, खारड़ा जीएसएस अध्यक्ष मंगल सिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष शंकर लाल फुलवारियां ,सुमित औड, मोहन सिंह राजपूरोहीत, दशरथ सिंह, प्रहलाद सिंह राजपुरोहित धर्मधारी, रमेश सिंह ईमित्र खारड़ा, मोहनलाल पोण ,जीवाराम औड, सहित सैकड़ो ग्राम वासी मौजूद रहे।

46
1272 views
1 comment