
प्रदेश का तृतीय श्रेणी शिक्षक संवर्ग तबादलों एवं 5 वर्षों से लंबित पदोन्नतियों की मांग को लेकर हो रहा है लामबंद.....
प्रदेश का तृतीय श्रेणी शिक्षक संवर्ग तबादलों एवं 5 वर्षों से लंबित पदोन्नतियों की मांग को लेकर हो रहा है लामबंद.....
प्रदेश के लाखों तृतीय श्रेणी शिक्षकों के हक एवं अधिकारों का हनन, अब बर्दाश्त नहीं.... सामोता
राजसमंद/जयपुर 3 मई, 2025 प्रदेश के तृतीय श्रेणी शिक्षक संवर्ग ने अपने हक एवं अधिकारों के लगातार हो रहे हनन से आहत होकर ज्ञापन, धरना प्रदर्शन के बाद, अब आंदोलन की मुहिम छेड़ी है! इसके लिए प्रदेशभर के समस्त जिला एवं ब्लाक मुख्यालयों पर बैठकों एवं जन जागरण का दौर आरंभ किया है! प्रदेश के सभी राजकीय विद्यालयों में कार्यरत तृतीय श्रेणी शिक्षकों के विगत पांच शिक्षण सत्रों 2020-21, 2021-22, 2022-23, 2023-24,. व 2024-25 में विभागीय पदोन्नतियां नहीं होने तथा विगत 8 वर्षों से तबादला प्रक्रिया आरंभ नहीं किये जाने के चलते, अब शिक्षक आंदोलन करने को रणनीति तैयार कर रहें है! इस संवर्ग का कहना है कि जिस प्रकार शिक्षा विभाग ने अन्य संवर्गों जिनमें वरिष्ठ अध्यापक, व्याख्याता, प्रिंसिपल एवं शिक्षा अधिकारियों की समय समय पर पदोन्नतियां एवं तबादले किए हैं, इस प्रकार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले एवं पदोन्नति प्रक्रिया अभ्यारण करें! प्रदेश के लाखों तृतीय श्रेणी शिक्षकों को विगत 5 वर्षों से पदोन्नतियों का लाभ नहीं दिया गया और विगत 8 वर्षों से तबादला नहीं किया गया ! संघनिष्ठ प्रतिज्ञय शिक्षक नेता कैलाश सामोता रानीपुरा का कहना है कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के हक और अधिकारों का हनन, अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सरकार को अपने वादे के अनुसार निष्पक्ष, स्पष्ट, पारदर्शी एवं समयबद्ध रूप से पूर्ण होने वाली तबादला नीति के तहत तबादले करने ही होंगे! साथ ही विगत 5 शिक्षण सत्रों से रुके हुए रुकी हुई पदोन्नति प्रक्रिया को भी आरंभ करना होगा! इसके लिए हाईकोर्ट में लगाए गए स्थगनों /स्टे को वापस लेना होगा और प्रदेश भर में पदोन्नति का इंतजार कर रहे लाखों तृतीय श्रेणी शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ देकर उन्हें राहत देनी होगी! अन्यथा अब तृतीय श्रेणी शिक्षक संवर्ग अपनी प्रादेशिक तृतीय श्रेणी शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले प्रदेश स्तरीय आंदोलन को प्रगाढ, प्रखर व तेज करने को लामबंद हो रहा है! तृतीय श्रेणी शिक्षक संवर्ग के तबादलों एवं पदोन्नति की मांग को लेकर नेशनल हाईवे नंबर 8 गोमती चौराहा, जनावद, चारभुजा, राजसमंद स्थित अटल सेवा केंद्र में राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर, राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत, राजस्थान शिक्षक संघ युवा, एवं राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय से जुड़े शिक्षक नेताओं व पदाधिकारियों ने एक बैठक आयोजित की, जिसमें शिक्षक नेता बाबूलाल ऐचरा, रघुवीर रांगेरा, सूरजमल मीणा, धनराज मीणा, हनुमान प्रसाद चोपदार, ओमप्रकाश रेगर, लालचंद रेगर, शांतिलाल, रामलाल जाटव, महेंद्र कुमार, बिरमाराम कटारिया, लक्ष्मी नारायण, श्रवण कुमार मेघवाल, सियाराम बैरवा, राकेश चौधरी, प्रेमचंद कुमावत, मेघराज चौधरी सहित शिक्षक नेता उपस्थित रहे!