4 मई को सम्पन्न होने वाला है बैरवा विकास समिति द्वारा विवाह सम्मेलन
बैरवा विकास समिति मांगरोल के तत्वाधान में 11वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थान भटवाडा ईश्वरपुरा चौकी मांगरोल पर किया जा रहा है अतिथियों के लिए भोजन की तैयारी चल रही है सम्मेलन समिति के पदाधिकारी गण सभी तैयारी में जुटे हुए हैं पाणिग्रहण संस्कार 4 मई 2025 मध्य रात्रि को संपन्न होने जा रहा है समाज बंधुओ से विशेष आग्रह की सामूहिक विवाह सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर आयोजन को सफल बनावे एवं वर वधु को आशीर्वाद प्रदान करें बेरवा विकास समिति मांगरोल तहसील के अध्यक्ष श्री मांगीलाल जोनवाल ईश्वरपुरा सम्मेलन समिति के अध्यक्ष श्री राम भरोस जोनवाल भोज्याहेडीसम्मेलन समिति के कोषाध्यक्ष श्री भूपेंद्र जी लोदवाल महुआ गोवर्धन लाल जी बाबूजी मांगरोल रामपाल जी लोदवाल महुआ मोहन लाल जी कामड मांगरोल माधो लाल बोहत रामकरण जी बोहत मुकुट जी रगसपुरिया कालू लाल जी नेताजी रामस्वरूप जी ईश्वरपुरा जोधराज ईश्वरपुरा डोरिया ओम प्रकाश जी लोदवाल महुआ भंवरलाल जी लोदवाल महुआ सत्यनारायण जी मऊ ओमप्रकाश जी किशनपुरा धनराज जी रगसपुरिया रामकिशन डोरिया ईश्वरपुरा राधेश्याम जी भटवाडा सत्यनारायण जी माल बंबोरी