logo

बीडीओ ने मनरेगा, आवास योजनाओं की समीक्षा कर दिए प्रगति करने के निर्देश*

पाकुड़ :-शनिवार को घाघरजानी स्थित हिरणपुर प्रखंड सभागार में मनरेगा एवं आवास योजना की समीक्षा बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी टुडू दीलिप की अध्यक्षता में हुई जिसमें सभी पंचायतों के रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, कनीय अभियंता उपस्थित हुए। मनरेगा के तहत विभिन्न मापदंडों पर समीक्षा की गई जिसमें अबुआ आवास में शत प्रतिशत डिमांड, शत प्रतिशत एबीपीएस, बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत गड्ढा खुदाई, ट्रेंच कटिंग, सामाजिक अंकेक्षण का एटीआर अपलोड, योजना पूर्णता, आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण, पोटो हो खेल मैदान में कार्य प्रगति दो दिनों के अंदर करने का निर्देश दिया।
बीडीओ ने कहा कि सामुदायिक योजनाओं जैसे पोटो हो खेल मैदान, आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण में एनएमएमएस कराना अनिवार्य है। इसके लिए मेट को सहयोग करने हेतु रोजगार सेवक को निर्देश दिया गया। सभी अबुआ आवास योजना में कार्य प्रगति की समीक्षा की गई तथा प्रतिदिन पूर्णता का लक्ष्य सभी पंचायत को दिया गया। सभी जनमन आवास योजना की पूर्णता तथा प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृति हेतु निर्देश दिया गया।
*****सुमन कुमार दत्ता /जन जागरण संदेश

23
1111 views