logo

कमिश्नर व डीआईजी ने सदर तहसील में जनशिकायतों को सुना, संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम व एसएसपी सरधना तहसील पहुंचे

मेरठ। तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए कमिश्नर हृषिकेश भास्कर यशोद ने तहसील दिवस में अधिकारियो को प्राप्त शिकायतों का समयसीमा के अंदर गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश दिए।

बता दें की सम्पूर्ण समाधान दिवस में 41 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें से 03 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया शेष के शीघ्र निस्तारण के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कमिश्नर ने कहा कि आमजन की शिकायतों का संबंधित अधिकारी प्राथमिकता पर लेते हुये त्वरित व गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर डीआईजी कलानिधि नैथानी, एसडीएम सदर अंकित कुमार, अपर नगर आयुक्त लवी त्रिपाठी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं दूसरी तरफ डीएम डा0वीके सिंह व एसएसपी विपिन ताडा ने तहसील सरधना में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में भाग लेते हुए जनशिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण किया।

5
3242 views