logo

चितापुर में स्टाफ डेम के निर्माण हेतु भूमि पूजन: गोयल*

*//प्रेस विज्ञप्ति//*

*चितापुर में स्टाफ डेम के निर्माण हेतु भूमि पूजन: गोयल*

ग्राम पंचायत चितापुर में आज सोनादेई माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना की गई। इसी अवसर पर जल संसाधन विभाग द्वारा स्वीकृत ₹297.18 लाख की लागत से बनने वाले स्टाफ डेम का भूमि पूजन सम्पन्न हुआ।

भूमि पूजन चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल जी के कर-कमलों से किया गया।

यह डेम क्षेत्र में जल संरक्षण, सिंचाई सुविधा और कृषि विकास के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना है, जिससे ग्रामीणों को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर चित्रकोट विधायक विनायक गोयल जी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती मानकदेई कश्यप जी, जनपद उपाध्यक्ष हरिप्रसाद कश्यप जी, रीतेश दास जोशी जी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रैतुराम बघेल जी, पूर्व जनपद अध्यक्ष अन्तराम कश्यप जी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष फुलसिह सेठिया जी, महादेव नाग, श्रीमती दयमती नाग, समदू कश्यप, श्रीमती दुर्गावती नाग, महादेव कवासी, मेघनाथ कश्यप, दुर्जन सिंह कश्यप, बलीराम मांझी, विघनेसश्वर बाकडे़, नारायण कुरानी, श्रीमती गीता बघेल, नकुल ठाकुर, पीलुराम, सुखरू, जी ग्राम पंचायत के पंचगण, जल संसाधन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।



__________________

2
88 views