मेरठ बार एसोसिएशन द्वारा जिला जज का विदाई समारोह आयोजित
मेरठ। मेरठ बार एसोसिएशन द्वारा नानक चंद सभागार में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजत सिंह जैन को उनके स्थानांतरण पर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा व संचालन महामंत्री राजेन्द्र सिंह राणा ने किया। इस दौरान जिला जज को स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया।
समारोह में महेन्द्र पाल शर्मा, नरेन्द्र पाल सिंह, कुंवर पाल शर्मा, नेपाल सिंह सोम, प्रबोध शर्मा, देवकी नंदन शर्मा, अब्दुल जब्बार, परवेज आलम, अनिल जंगाला, मुकेश मित्तल, नरेश दत्त शर्मा, डीजीसी केके चौबे, पुष्पेन्द्र सिंह आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।