logo

बहराइच के दरगाह मेले पर प्रशासन ने लगाई रोक



बहराइच । रामजन्मभूमि पर हमले की कोशिश और सोमनाथ मंदिर को कई बार लूटने वाले महमूद गजनवी के भांजे सालार मसूद गाजी की याद में बहराइच में लगने वाला जेठ का मेला इस बार नहीं लगाया जाएगा। बहराइच में 800 साल बाद आक्रांता मसूद गाजी की याद में जेठ का मेलानहीं लगाया जाएगा।

मेला सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर हर वर्ष 15 मई से 15 जून तक एक माह लगता था। जिला प्रशासन ने एलआईयू की रिपोर्ट के बाद मेला पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने मेले की अनुमति देने से इंकार कर दिया है।

संभल के नेजा मेला की तरह मसूद गाजी की याद में बहराइच में जेठ मेला को भी अनुमति नहीं मिली है। एलआईयू ने बहराइच डीएम और देवीपाटन कमिश्नर को रिपोर्ट भेजी थी, इसके बाद सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर मेले की अनुमति नहीं दी गई है।प्रशासन ने मेले को स्थगित कर दिया है और ठेकों का नोटिस भी स्थगित कर दिया गया है।

डीएम और कमिश्नर के साथ बैठक के बाद सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह के प्रबंधन समिति ने भी मेला को न आयोजित कराने का फैसला लिया है। बहराइच में 15 मई से 15 जून में तक सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर आयोजित होने वाले मेला को "गाजी मियां का मेला" भी कहा जाता है। मेले में करीब 400 से ज्यादा बिन दूल्हे की बारात आती थी, जो मेले का मुख्य आकर्षण का केंद्र होती थी। मेले में पांच लाख से अधिक हिंदू-मुस्लिम जायरीन आते थे। इस वर्ष मेले को स्थगित करने के प्रशासन के फैसले पर कुछ लोगों ने रोक लगाने की मांग भी की और डीएम को ज्ञापन दिया था कि मेले पर रोक लगानी चाहिए।

बहराइच । रामजन्मभूमि पर हमले की कोशिश और सोमनाथ मंदिर को कई बार लूटने वाले महमूद गजनवी के भांजे सालार मसूद गाजी की याद में बहराइच में लगने वाला जेठ का मेला इस बार नहीं लगाया जाएगा। बहराइच में 800 साल बाद आक्रांता मसूद गाजी की याद में जेठ का मेलानहीं लगाया जाएगा।

मेला सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर हर वर्ष 15 मई से 15 जून तक एक माह लगता था। जिला प्रशासन ने एलआईयू की रिपोर्ट के बाद मेला पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने मेले की अनुमति देने से इंकार कर दिया है।

संभल के नेजा मेला की तरह मसूद गाजी की याद में बहराइच में जेठ मेला को भी अनुमति नहीं मिली है। एलआईयू ने बहराइच डीएम और देवीपाटन कमिश्नर को रिपोर्ट भेजी थी, इसके बाद सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर मेले की अनुमति नहीं दी गई है।प्रशासन ने मेले को स्थगित कर दिया है और ठेकों का नोटिस भी स्थगित कर दिया गया है।

डीएम और कमिश्नर के साथ बैठक के बाद सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह के प्रबंधन समिति ने भी मेला को न आयोजित कराने का फैसला लिया है। बहराइच में 15 मई से 15 जून में तक सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर आयोजित होने वाले मेला को "गाजी मियां का मेला" भी कहा जाता है। मेले में करीब 400 से ज्यादा बिन दूल्हे की बारात आती थी, जो मेले का मुख्य आकर्षण का केंद्र होती थी। मेले में पांच लाख से अधिक हिंदू-मुस्लिम जायरीन आते थे। इस वर्ष मेले को स्थगित करने के प्रशासन के फैसले पर कुछ लोगों ने रोक लगाने की मांग भी की और डीएम को ज्ञापन दिया था कि मेले पर रोक लगानी चाहिए।

37
910 views