logo

मुहम्मदाबाद में झोपड़ी में लगी आग नगदी समेत गहने और अनाज जलकर हूंऐ खाक...

गाजीपुर/मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के लौवाडीह में आज शनिवार की शाम शिवानंद गोड़ की झोपड़ी में आग लग गई।
स्थानीय लोगों ने बाल्टी का पानी और सबमर्सिबल पंप की मदद से आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका।
आग में शिवानंद गोड़ के 40 हजार रुपए नगदी और करीब 50 हजार के आभूषण समेत अनाज और बिस्तर सबकुछ जलकर खाक हो गया।
परिवार अब आसमान के निचे रात गुजारने को मजबूर हो गया है। परिवार के पास खाने के लिए एक दाना भी नहीं बचा है।
घटना की सूचना मिलते ही लेखपाल श्याम नारायण मौके पर पहुंचे नुकसान का‌ आकलन कर अधिकारियों को भेज दिया।
#आग #लौवाडीह #मुहम्मदाबाद #गाजीपुर
#मुहम्मदाबादसमाचार #thekarail

0
243 views
  
1 shares