logo

प्राथमिक विद्यालय जैतीपुर में बाल संसद का गठन किया गया

चंडी(नालंदा)। प्राथमिक विद्यालय जैतीपुर में सत्र 2025-26 के लिए बाल संसद का गठन शनिवार को वर्ग-तीन,चार और पांच के विद्यार्थियों का आम सभा बुलाकर किया गया। आम सभा की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक रौशन कुमार ने किए। उपस्थित सभी छात्रों ने सर्वसम्मति से वर्ग पांच के छात्रा संजना कुमारी को प्रधानमंत्री तथा वर्ग चार के छात्र कुणाल कुमार को उपप्रधानमंत्री चुना। इसी प्रकार जयरानी को शिक्षा मंत्री और शिवम कुमार को उप शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी दी गई।वहीं वर्ग पांच के छात्रा शिवानी कुमारी को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री और वर्ग तीन के छात्र रॉकी कुमार को उप स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री, वर्ग चार के छात्रा शिवानी कुमारी को जल एवं कृषि मंत्री व शुभम कुमार को उप जल एवं कृषि मंत्री,गुंजन कुमारी भारती को पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री,संजीव कुमार को उप पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री तथा राधा कुमारी को संस्कृति एवं खेल मंत्री व पार्वती कुमारी को उप संस्कृति एवं खेल मंत्री का पद अववंटित किया गया। जबकि दीपक कुमार को बाल सुरक्षा मंत्री तथा पवन कुमार को उप बाल सुरक्षा मंत्री के रूप में चुना गया।
प्रभारी प्रधानाध्यापक रौशन कुमार ने बताया कि बच्चों में नेतृत्व क्षमता एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया की समझ विकसित करने के उद्देश्य से बाल संसद का गठन किया गया है। इसके लिए सबसे पहले बाल संसद में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को नेतृत्व दक्षता परीक्षा में शामिल किया गया नेतृत्व दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बाल संसद के रूप में चयन किया गया साथ ही उन्होंने सभी चयनित सदस्यों को पद के अनुसार कार्य एवं दायित्व की जानकारी दी। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि इससे बच्चों में नेतृत्व कौशल, लोकतांत्रिक मूल्यों, सामूहिक कार्य करने की भावना, साझेदारी की भावना आदि कौशलों का विकास होता है। बाल संसद गठन के बाद चुने गए प्रधानमंत्री तथा उप प्रधानमंत्री के साथ-साथ सभी निर्वाचित सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बारी-बारी कर दिलाए। इस मौके पर वरीय शिक्षिका कुमारी तनुजा सिन्हा, सहायक शिक्षिका पूनम कुमारी,रानी कुमारी, शिक्षा सेवी अशोक कुमार एवं वर्ग तीन, चार और पांच के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।

2354
36405 views