
अहीरधाम की पवित्र माटी की कलश यात्रा का जामा चौक में हुआ भव्य स्वागत।।
जामा। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के तत्वावधान में अहीर रेजिमेंट, जातिगत जनगणना व समाज में राजनैतिक जागरूकता के उद्देश्य से अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा रेजांगला युद्ध 1962 में शहीद 114 सैनिकों की समाधि अहीर धाम लद्दाख की पवित्र माटी की कलशयात्रा बिहार राज्य में भ्रमण के पश्चात दुमका जिला में भव्य स्वागत किया गया। शुक्रवार को प्रदेश महासचिव सह संताल परगना प्रभारी डॉ अमरेन्द्र कुमार यादव व जिलाध्यक्ष शिवनारायण दर्बे के नेतृत्व में कलश यात्रा जामा चौक पहुंचा। जहाँ पर जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव के अध्यक्षता में स्वागत, दर्शन एवं शहीदों को श्रद्धांजलि दिया गया। तत्पश्चात यह कलश यात्रा मसलिया प्रखंड के लिए रवाना हो गई जहाँ पर कुसुमघाटा में कार्यक्रम होगा। इस अभियान को ऐतिहासिक व जन जन तक पहुँचाने में समाज के लोग प्रयत्नशील हैं। कार्यक्रम मुख्य रूप से महासभा के जिला संरक्षक दिवाकर महतो कोषाध्यक्ष बिहारी यादव, गौतम दर्बे, प्रमोद पंडित, युवा जिलाध्यक्ष ललित यादव, अंजनी खिरहर, लक्ष्मी यादव, लंबोदर यादव, सुजीत यादव, उमाशंकर यादव, विजय कापरी, बुलेश यादव, प्रदीप दर्वे, धनंजय यादव, रामप्रसाद महतो, सुभाष यादव, प्रफुल्ल मांझी, संजीत राणा, ठाकुर यादव, प्रेम यादव, सुशील यादव, शालिग्राम राउत, रोहित राउत, विनोद राउत, शत्रुघ्न मंडल, मुकेश राउत शाहिद सैकड़ो लोग मौजूद थे। कलश यात्रा टीम में किरण यादव हैदराबाद राष्ट्रीय सह संयोजक ,अर्जुन यादव उत्तर प्रदेश मीडिया सेल, अभिषेक यादव उत्तर प्रदेश न्यूज एंकर, अजय यादव उत्तर प्रदेश चालक साथ चल रहे हैं।