logo

बीकापुर प्रभारी लालचंद सरोज की टीम ने 24 घंटे के अंदर लाखों की चोरी का किया पर्दाफास अपराधी को भेजा जेल

बीकापुर अयोध्या
प्रभारी निरीक्षक की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए टारगेट की तरह केश को किया साल्व
बीकापुर/ शाहगंज। क्षेत्र के सराय भनौली काजी सराय में दो मई की रात हुई चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा किया है। आरोपी युवक को गिरफ्तार करके चोरी हुए नकदी, आभूषण, मोबाइल फोन सहित करीब पांच लाख रुपये के समान बरामद हुए हैं।
एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने प्रेसवार्ता में बताया कि काजी सराय निवासी शमशाद के घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर नकदी, आभूषण आदि चोरी हुए थे। परिजनों ने आरोपी को भागते हुए देखा था। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई थी। छानबीन के दौरान पीड़ित के पड़ोसी अबूजर पर शक की सुई घूमी थी। आरोपी को शनिवार सुबह पुंहपी पुलिया जलालपुर रोड से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की घटना स्वीकारा है।
आरोपी ने चोरी का सामान एक बैग में रखकर तालाब के गड्ढे में छिपा दिया था। उसकी निशांदेही पर सराय भनौली गांव के पास स्थित तालाब/गड्ढा से सामान बरामद किया गया है। पड़ोसी होने के नाते आरोपी पीड़ित के घर पहले से आता-जाता रहा है। उसे अलमारी में जेवर और पैसा रखे जाने की जानकारी थी। चोरी किए गए आभूषण शमशाद की नातिन के थे, जिसकी एक दिन पहले सगाई हुई थी। आरोपी का चालान करके न्यायालय भेजा गया है। प्रेसवार्ता में सीओ पीयूष पाल, प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज हेडकास्टेबल जितेन्द्र कुमार और उपनिरीक्षक मौजूद रहे।

3
162 views