logo

सिंघाना के जगन्नाथ ज्वेलर्स पर लूट की वारदात, मुनीम से की गई मारपीट

सिंघाना के जगन्नाथ ज्वेलर्स पर लूट की वारदात, मुनीम से की गई मारपीट

मनावर (प्रतिनिधि): नगर के सबसे व्यस्ततम इलाके सिंघाना बस स्टैंड पर स्थित प्रसिद्ध सराफा दुकान जगन्नाथ ज्वेलर्स पर शनिवार रात करीब 8:30 बजे चार अज्ञात बदमाशों ने लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जब दुकान पर रोज़ की तरह कामकाज चल रहा था, तभी चार नकाबपोश युवक अचानक दुकान में दाखिल हुए। उन्होंने भीतर घुसते ही शटर बंद कर दी और दुकान में मौजूद मुनीम शाहजी माने के साथ मारपीट करते हुए सोने-चांदी के आभूषण समेट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलते ही सिंघाना पुलिस चौकी प्रभारी प्रकाश सरोदे टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया। घायल मुनीम को उपचार के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

गौरतलब है कि इससे पूर्व भी तीन-चार बार इस दुकान में चोरी का प्रयास किया जा चुका है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

नगर में घटी इस घटना से व्यापारियों और आमजन में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात में गश्त बढ़ाने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है

219
7410 views