आगरा न्यूज: आज श्री योगेश चौधरी जी की हत्या के विरोध में कारगिल चौराहे पर कैंडल मार किया..
श्री योगेश चौधरी बालाजी ज्वैलर्स की कारगिल पेट्रोल पम्प के पास दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के विरोध में आज व्यापार मंडल सिकंदरा बोदला क्षेत्र के व्यापारियों ने कैंडल मार्च निकालकर रोष व्यक्त किया तथा पुलिस प्रशासन अपराधिओं को तत्काल गिरफ़्तार करने और घटना की ख़ुलासा करने की माँग की है यदि पुलिस प्रशासन द्वारा सोमवार तक कोई कार्यवाही नहीं करती है तो मंगलवार को सिकंदरा बोदला क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे आगरा शहर को बंद करने की चेतावनी दी है ।
#DGPUPPOLICE
#CMYOGIADITYANATH