logo

पीएम श्री विद्यालय में भामाशाहों ने भेंट की सामग्री :-

मोहनगढ - पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बांकलसर िस्थत पीएम श्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दो एमडी महादेव नगर में भामाशाहों की ओर से विद्यार्थियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए सामग्री भेंट की गई। ग्राम पंचायत मोहनगढ के पूर्व सरपंच लक्ष्मण दास खत्री, समाजसेवी माणक लाल खत्री की ओर से 80 लीटर क्षमता का वाटर कूलर, चैना राम ज्याणी कीओर से वाटर डिस्पेंसर, वाटर प्यूरीफायर, हरदेव खत्री की ओर से एक वाटर कूलर भेंट किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक स्वरूप सुथार ने सभी भामाशाहों का आभार व्यक्त किया।

1
121 views