विश्व मांगल्य सभा की सदाचार बैठक हुई संपन्न
जौनपुर शाहगंज नगर के उत्सव वाटिका प्रांगण में विश्व मांगल्य सभा की सदाचार बैठक संपन्न हुई। बैठक में पूर्णकालिक प्रचारक श्रुति देशपांडे एवं काशी प्रांत की अध्यक्षा आनंद प्रभा सिंह जी का उद्बोधन प्रमुख रहा। अपने उद्बोधन में उन्होंने महिलाओं को घर के कार्यों के साथ-साथ राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने का आह्वान किया। घर की माताएं वास्तव में राष्ट्र की असली निर्माता होती हैं । इसके अलावा काशी प्रांत के विभाग संयोजिका कामना सिंह और जिला संयोजिका जौनपुर पिंकी राय का भी उद्बोधन सराहनीय रहा। संचालन अनुपमा अग्रहरि ने किया। कार्यक्रम का संयोजन समाजसेवी बिट्टू किन्नर ने बहुत ही सुंदर ढंग से किया। मराठी समाज के महामंत्री धीरज पाटिल ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की ।
इस अवसर पर नगर की कई महिलाएं उपस्थित रही जिसमें नीतू मिश्रा, नीलम अग्रहरि, अन्नपूर्णा मोदनवाल, खुशबू जायसवाल, नूपुर अग्रहरि ,सुनीता अग्रहरि, अनुपमा मोदनवाल,रागिनी जायसवाल,उषा जायसवाल,इत्यादि प्रमुख रही।