
आज शनिवार को डिंडोरी शहर के जबलपुर बस स्टैंड पर वाटर फिल्टर कुलर का शुभारंभ किया
कलेक्टर डिंडोरी श्रीमती नेहा मैडम जी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सरस, सारिका नायक पार्षद श्री रितेश जैन, रजनीश राय लक्ष्मी मेडम, ज्योति भलावी ,
शहर के मुख्य बस स्टैंड अस्पताल के सामने जबलपुर बस स्टैंड डिंडोरी प्रांगण में वाटर कूलर का फीता काटकर शुभारंभ किया।
सीएमओ अमित तिवारी पी आर ओ चेतराम अहिरवार,
कलेक्टर ने बताया कि शहर में जनता के द्वारा शुद्ध पानी की उपलब्धता और शौचालय की मांग की जा रही थी।
आम जनता की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आज नगर पालिका डिंडोरी के द्वारा डिंडोरी शहर में अलग-अलग स्थान पर शुद्ध पानी उपलब्ध कराने हेतु वाटर कूलरलगाए गए हैं।
1 मुख्य बस स्टैंड जबलपुर डिंडोरी
2 सब्जी मंडी प्रांगण
3 मंडला बस स्टैंड डिंडोरी
4 कंपनी चौक डिंडोरी
मैं स्थापित किए गए हैं।
वाटर कूलर लगने से आम लोगों को शुद्ध ठंडा पानी मिलेगा।
सभी कलर 24 घंटे चालू रहेंगे।
नगर पालिका अधिकारी को कलेक्टर ने निर्देश दिए की सभी
वाटर कूलर की देखरेख और मेंटेनेंस बनाए रखना है ताकि आम जनता को किसी प्रकार की सुविधा न हो सके।
नगर पालिका अधिकारी ने बताया की हम शहर के अन्य स्थानों पर भी शहर में जगह-जगह सौंदर्य करण और ओपन जिम मशीन, लगाई जा रहे हैं। शहर के बीचो-बीच मार्केट में व्यापारियों की मांग पर शौचालय बनाया जा रहा है ताकि शहर के बीच मार्केट में आने वाले ग्राहकों को सुविधा का लाभ हो सके।
अंत में सभी जनप्रतिनिधियों को मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने आभार व्यक्त किया।
उद्घाटन के दौरान अशोक दीक्षित अशोक चौक से आशीष कोरी प्रदीप रजक श्वेता तिवारी तपस्या दुबे अशोक सोनी दीप्ति गौतम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।