logo

भाजपा जिला उपाध्यक्ष से राजातालाब चौकी प्रभारी ने दी देख लेने की धमकी* *भारी संख्या में जुटे भाजपा नेता ने चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई हेतु किया मांग* *एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा एवं धर्मेंद्र राय ने चौकी इंचार्ज के अभद्र व्यवहार के बारे में पुलिस कमिश्नर से की शिकायत*

राजातालाब । हाईवे ओवर ब्रिज के नीचे राजा तालाब चौराहे पर चौकी प्रभारी व भाजपा नेता के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते मामले में तूल पकड़ लिया और सैकड़ो की संख्या में भाजपाई एकत्रित हो गए। चौकी प्रभारी राजातालाब द्वारा अभद्रता किए जाने से पार्टी के उपाध्यक्ष अरविंद पटेल दुखी थे।सूचना मिलने पर पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा भी मौके पर पहुंचे और मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस के उच्च अधिकारियों को फोन कर मामले से अवगत कराया।जिला उपाध्यक्ष अरविंद पटेल ने बताया कि वे पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं के साथ राजातालाब से जा रहे थे। चौकी प्रभारी ने उनकी गाड़ी रोककर कागज मांगा जिसे उन्होंने दिखा दिया। चौकी प्रभारी ने गाड़ी पर जिला उपाध्यक्ष लिखा देखकर व्यंग्य किया।जिस पर वाद विवाद होने लगा। जिला उपाध्यक्ष अरविंद पटेल का कहना था की चौकी इंचार्ज ने अपशब्द कहे और आदमी बना देने तक की धमकी दे डाली।जबकि वह लगातार चुप थे और वहां से आगे जाना चाह रहे थे। लेकिन चौकी प्रभारी उन्हें रोके रखा।मामले की जानकारी होने पर सैकड़ो की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता भी ओवरब्रिज के नीचे पहुंच गए। विधान परिषद सदस्य एवं जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा व विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से चौकी प्रभारी को निलंबित करने के लिए कहा।मौके पर पहुंचे एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को आश्वस्त कराया की मामले की जांच करके शनिवार की शाम तक कार्रवाई की जाएगी।इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी वहां से चले गए। इस मामले को लेकर क्षेत्र में तरह की चर्चाएं हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे लोग भी चौकी प्रभारी के व्यवहार से तंग है।वे अकारण ही दुकानदारों और ठेला पटरी व्यवसाईयों को मारते पीटते रहते हैं। जिसको लेकर एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा एवं धर्मेंद्र राय ने चौकी इंचार्ज के अभद्र व्यवहार के बारे में पुलिस कमिश्नर से शिकायत की।
*जनता की आवाज ✍️*

0
1283 views