
विंढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पोलवा गांव के पास बाइकों की टक्करः हादसे में मां-बेटी और भाई घायल, महिला की हालत नाजुक
महुली सोनभद्र रिपोर्ट (नितेश कुमार)विंढमगंज थाना क्षेत्र के पोलवा गांव के पास शनिवार रात को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला, उसका भाई और उसकी मासूम बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों घायल सड़क पर गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, लिलासी गांव निवासी सोनमती देवी (27) पत्नी राम प्रसाद, अपने भाई दशरथ (19) पुत्र सुदामा, और अपनी 7 वर्षीय बेटी प्रियंका के साथ बाइक से अपने मायके, धोरपा गांव जा रही थीं। रात करीब 9 बजे जब वे रीवा-रांची मार्ग पर पोलवा गांव के पास पहुंचे, तभी महुली की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।सोनमती की हालत नाजुक, जिला अस्पताल में भर्ती टक्कर लगते ही तीनों लोग बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। खासकर सोनमती की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं, प्रियंका और दशरथ को भी गंभीर चोटें आई हैं जिनका इलाज चल रहा है।
स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परता, समय पर पहुंचाई मदद
हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने बिना देरी किए एंबुलेंस बुलवाई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।