logo

मुरादाबाद का दिया पार्क बना वीरान भूखे मर रहे जीव जंतु प्रशासन क्यों है।चुप

मुरादाबाद
संवाददाता दिव्या कश्यप
फोन :-6399795014

स्लग :-भूखे प्यासे जीव जंतु

मुरादाबाद ही नहीं आसपास के जिलों के लोगों को आकर्षित करने वाला डियर पार्क अब उजाड़ में तब्दील हो गया है। वन विभाग भी इस पार्क को कागजी तौर पर बंद घोषित कर चुका है।
मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) द्वारा करोड़ों रूपये ख़र्च कर बनाया गया डियर पार्क (Deer Park) आज देखभाल न होने की वजह से बदहाल है. पार्क में लगाए झूले में लगा समान गायब है, वहीं नौकायन के लिए बनाई गई झील सूखी पड़ी है. अव्यवस्था का आलम ये है कि पार्क में चंद बाक़ी बचे वन्यजीवों को पार्क की तरफ़ से खाने को भी कुछ नहीं दिया जा रहा है. पार्क के आसपास रहने वाले लोग ही कभी घास तो कभी बिस्किट लाकर वन्यजीवों को खिला रहे हैं. पार्क में बचे भूखे वन्यजीवों को संवाददाता दिव्या कश्यप ने भी कवरेज के दौरान वन्यजीवों को घास व बिस्किट खिलाए।
Bite:-शेखर सिंह स्थानीय निवासी

2
702 views