logo

झारखंड क्षेत्र की बहुत ही विख्यात और सेवा के क्षेत्र में अपनी मुक़ाम हासिल करने में कामयाब ए वी फाइनैंशल सर्विसेस...

बोकारो : झारखंड क्षेत्र की बहुत ही विख्यात और जानी मानी सेवा के क्षेत्र में अपनी मुक़ाम हासिल करने में कामयाब और बहुत ही बढ़िया पकड़ बना चुकी कंपनी ए वी फाइनैंशल सर्विसेस और ए वी सोशल न्यूज मीडिया नेटवर्क परिवार ने अपने कार्यक्षेत्र का विस्तार करते हुए झारखंड के साथ-साथ बिहार में भी अपनी भागीदारी दुरूस्त करने वाली है. जो कि सभी बिहार वासियों के लिये सुखद और सुन्दर उपहार के समान है.

किसी भी प्रकार के जीवन बीमा ( किसी भी प्रकार की और किसी भी कंपनी के लिए जीवन बीमा) , गाड़ी व अन्य (बिना जीवन स्वास्थ, मकान, दुकान, फैक्ट्री, दुर्घटना बीमा व अन्य ), इंकम टैक्स संबंधित सेवाओं (जैसे ITR व अन्य), मीडिया से संबंधित सेवाओं (न्यूज ब्रीफिंग, प्रचार-प्रसार, मीडिया संबंधित सेवाओं) के लिए सम्पर्क किया जा सकता है.

श्री अरविंद ने जाहिर किया...
मेडिकल बीमा आपने कराया है क्या...? गाड़ी का बीमा...? घर का बीमा...? दुकान बीमा...? फैक्ट्री का बीमा...? उसमें कार्यरत कर्मचारियों का बीमा...?.... क्या नहीं.... अगर नहीं तो आप जैसे पुराने ग्राहक के लिए एक मौका हमलोग की ओर से विशेष तौर पर दी जा रही है. जिसका फायदा अविलम्ब उठाया जाना चाहिए. फायदे के लिए अविलंब सम्पर्क किया जा सकता है.. @9661808969

सौजन्य : ए वी सोशल न्यूज मीडिया नेटवर्क परिवार झारखंड.

21
4785 views