
#चाईबासा;- चन्दन होनहागा महासचिव मानकी मुण्डा संघ कोल्हान पोड़ाहाट केन्द्रीय समिति पश्चिमी सिंहभूम झारखण्ड ने कोल्हान पो
#चाईबासा;- चन्दन होनहागा महासचिव मानकी मुण्डा संघ कोल्हान पोड़ाहाट केन्द्रीय समिति पश्चिमी सिंहभूम झारखण्ड ने कोल्हान पोड़ाहाट क्षेत्र के समस्त मानकी मुण्डाओं के लिए अति आवश्यक एक बैठक बुलाया है।
मानकी मुण्डा संघ कोल्हान पोड़ाहाट केन्द्रीय समिति पश्चिमी सिंहभूम के माननीय अध्यक्ष (श्री गणेश पाट पिंगुवा) जी के दिशा निर्देश पर दिनांँक 05 मई 2025 सोमवार को चाईबासा,मंगला हाट स्थित (मानकी मुण्डा सभागार) में 10.00 बजे पूर्वा०को आपातकालीन बैठक आयोजित की गई है।
बैठक का मूल उद्देश्य
*नूतन कुमारी,उप निदेशक, झारखण्ड सरकार, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग।(भू-अर्जन, भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय के पत्रांक -01 निदे०अभि०(भू-लगान)04/2025....133/ नि०रा०,दिनाँक:-25/04/2025 के मुताबिक एक निर्देश जारी किया गया है।जिसका विषय है।झारभूमि पोर्टल पर QR कोड आधारित ONLINE (आनलाइन)लगान भुगतान सुविधा के क्रियान्वयन के संबंध में।समूचे कोल्हान पोड़ाहाट क्षेत्र में मानकी मुण्डाओं द्वारा ग्रामीण रैयतों से (मैनुअल) अर्थात OFLINE लगान रसीद काटी जाती है। यदि सरकार द्वारा जबरन QR कोड के आधार पर ONLINE मालगुजारी ली जाएगी,तो इसका असर (पारम्परिक स्वशासन व्यवस्था यथा मानकी मुण्डा व्यवस्था) पर पड़ेगा।सरकार के इस निर्देश के खिलाफ आपातकालीन बैठक आयोजित की गई है।
साथ उन्होंने सभी मानकी मुण्डा एवं डाकुवाओं से विनम्र अनुरोध है कि उक्त बैठक में यथा निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर इस अभियान को सफल बनाने में आपके भरपूर सहयोग अपेक्षित है।बैठक में सर्वसम्मति से सम्यक विचारोपरांत सरकार के गलत निति के खिलाफ माननीय उपायुक्त महोदय को संयुक्त हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपी जाएगी।