logo

मोबाइल की दुकान में आग लगाने वाले गए जेल

मोबाइल की दुकान में आग लगाने के आरोपी गिरफ्तार

कुबेरस्थान बाजार में मोबाइल की दुकान में आग लगाने वाले आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आगजनी की घटना में सात लाख का उपकरण जलकर राख हो गया था। पुलिस इस मामले में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।

विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बतरौली घुरखड़वा गांव निवासी अवधेश चौहान की कुबेरस्थान में अशोका मोर्ट मोबाइल रिपेयरिंग किंग नाम से दुकान थी। 30 अप्रैल की देर रात को पुष्कर मद्धेशिया, धनंजय गिरि, अनिल मद्धेशिया निवासी कोहरवलिया थाना कुबेरस्थान,रफीक अंसारी निवासी भंगड़ा पिपरासी थाना कुबेरस्थान अपने साथियों के साथ मिलकर दुकान में आग लगा दिए। दुकान में रखा मोबाइल व उपकरण जलकर राख हो गया। पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ की तो दो और आरोपी सोनू मद्धेशिया,पवन चौरसिया कोहरवलिया थाना कुबेरस्थान का नाम सामने आया। सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार बाजार में रफीक की भी मोबाइल की दुकान थी। इसके दुकान पर ग्राहक कम आते थे और अवधेश की दुकान पर ग्राहक अधिक आते थे। इसके चलते रफीक अपने दोस्तों की मदद से दुकान में आग लगवा दिया था।

0
0 views