logo

पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने किया बेमेतरा नगर पालिका में सामान्य सभा की बैठक संपन्न

जल सरंक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया नागरिकों को जागरूक होने और वाटर हार्वेस्टिंग अनिवार्य करने पर जोर..

नगर में एक व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स निर्माण कराने की योजना बनाई गई

अमृत मिशन 2.0 को आगे बढ़ाने शहर में पानी टंकी निर्माण की राशि की मांग


नपा अध्यक्ष विजय सिन्हा की अध्यक्षता में नगर पालिका की सामान्य सभा की बैठक आज आहूत की गई जिसमें विभिन्न नगर विकास कार्यों पर विषय वार सूची में चर्चा कर निर्णय ली गई।जिसमें मुख्य रूप से 93 करोड़ का विकास कार्यों पर बजट पेश किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा द्वारा 18 लाख 51 हज़ार का लाभ का बजट पेश किया।
प्रमुखता के साथ 31 विषयों पर चर्चा हुई जिसे सर्व सम्मति से उपस्थित सदस्यों द्वारा ध्वनिमत से बजट पास किया गया।
आगे निम्नानुसार नगर के जनहित कार्यों पर विस्तृत चर्चा कर विषयवार निर्णय लिया गया जिसमें भवन, भूमि, दुकान नामांतरण के आवेदनों पर निर्णय लिए
हितग्राही मूलक पेंशन योजनांतर्गत प्राप्त आवेदन को सर्व सम्मुख रखा गया। मुख्यमंत्री पेंशन योजना तहत प्राप्त आवेदन पर विचार कर निर्णय लिया गया।
अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु स्थायी जाति प्रमाण पत्र जारी किये जाने के साथ
वन नेशन, वन इलेक्शन के संबंध में चर्चा एवं निर्णय ।
वर्ष 2025-26 हेतु प्लेसमेंट श्रमिक उपलब्ध कराने निविदा जारी करने, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यालय से जिला चिकित्सालय तक व्यावसायिक काम्पलेक्स निर्माण कराने निर्णय के साथ नया बस स्टैण्ड स्थित शॉपिंग काम्पलेक्स के अतिरिक्त दुकान निर्माण के बारे में चर्चा की गई।
आगे बैठक में नगर पालिका द्वारा पालिका के विकास कार्यों को गति देने बजट प्रस्ताव रखा गया जिसमें वार्ड 16 गौरवपथ स्थित गार्डन के जीर्णोद्धार नगर में होल सेल बाजार विद्यानगर में व्यावसायिक काम्पलेक्स निर्माण ।विधानसभा बजट में स्वीकृत 02.00 करोड़ से गौरव पथ नाली को दुर्ग रोड में आगे बढ़ा अम्बेडकर भवन निर्माण जैसे बहुत से बजट प्रस्ताव में रखे गए।
विजय सिन्हा ने आगे बजट में महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखा जिसमें नगर में आसन्न जल समस्या का निदान निहित है जिसके लिए नगर के समीप बांधो एवं तालाबों का पेयजल संरक्षण हेतु गहरीकरण / सौंदर्यीकरण कार्य कराने की योजना रूप रेखा तैयार की गई इससे पेयजल समस्या को काबू में किया जा सकता है।
बैठक में शहर के विभिन्न विकास निर्माण कार्य रखा गया जिसमें मोहभट्ठा गार्डन में एनएच बायपास के लिए भूमि अधिग्रहण,शहर के विभिन्न मुख्य मार्गो का डामरीकरण एव बी.टी. सड़क निर्माण
मां भद्रकाली तालाब सौंदर्यीकरण एवं चौपाटी निर्माण नगर के प्रमुख स्थलों / चौक-चौराहो / तालाबों में हाईमास्क लाईट लगाने की चर्चा एवं निर्णय लिया गया।
आगे अधिकारी / कर्मचारी आवास निर्माण, सार्वजनिक एवं मुख्य मार्गो से अतिक्रमण हटाने मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।
जल संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया
अमृत मिशन 2.0 को आगे बढ़ाने 15वें वित्त आयोग मद से पानी टंकी निर्माण के लिए डी.एम.एफ. मद से मांग के साथ नगर के सभी भवनों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग अनिवार्य किए जाने का निर्णय लिया गया ।
पुराना जनपद पंचायत कार्यालय के खाली भूमि को नगर पालिका के अधिकार में लेने ,राना वाचनालय भवन,पुराना वाचनालय भवन को किराया देने और भद्रकाली महोत्सव मनाने का निर्णय ,21 स्थित गौठान का उन्नयन जैसे तमाम नगर विकास और व्यवस्था को लेकर बजट प्रस्ताव लाया गया उस पर सभी सदस्य द्वारा चर्चा फिर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

0
45 views