logo

बिजली के तारो के जाल से ग्रामीण परेशान, जल्द नहीं हुआ समाधान तो ग्रामीण पलायन करने को होंगे मजबूर।

विकास नगर (देहरादून) तहसील कालसी के हरिपुर गांव के मोहल्लो सड़कों घरों की छतो और दीवारों से होकर बिजली के तार गुजर रहे हैं। यह समस्या कई वर्ष पुरानी है लेकिन इसका निदान नहीं हो रहा है। बारिश तूफान के दौरान यह तार अक्सर यहां हादसों का कारण बनते हैं। जब लोग अपने घर की छत पर जाते हैं तो इन तारों से गुजर रहे करंट कि चपेट में आ जाते हैं।
दरअसल पूरा मामला जौनसार बाबर क्षेत्र की तहसील कालसी का है। यहा हरिपुर गांव के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया , इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि काफी लंबे समय से बिजली के तारों की इस समस्या से हम ग्रामीण जूझ रहे हैं, कई बार ग्रामीण बिजली के तारों की चपेट में आने से चोटिल तो हुए ही हैं लेकिन एक नौजवान व्यक्ति ने इन बिजली के तारों की चपेट में आकर अपनी जान भी गंवानी पड़ी है, और कहा इसकी शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों से की लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ।
आक्रोशित दर्जनों ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि बिजली विभाग होश में आओ, बिजली के खतरे से मुक्ति दिलाओ इस नारे के साथ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया, इस दौरान ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीण जल्द ही हरिपुर गांव से पलायन करने को मजबूर होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी।

22
13039 views