logo

हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के संजौली में निर्माणाधीन मस्जिद को गिराने के आदेश

कुछ महीने पहले हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला संजौली में एक निर्माणाधीन मस्जिद को गैर कानूनी निर्माण साबित कर मस्जिद को गिराने का मसला खूब चर्चा में रहा जिसके चलते स्थानीय निवासियों में खूब आक्रोश रहा हेसिटेशन होती रही उसके बाद मामला स्थानीय नगर निगम न्यायालय पेश हुआ लंबित समय से चली आ रही पेशीयों के बाद नगर निगम अदालत ने फैसला दिया की निर्माणाधीन मस्जिद गैरकानूनी है और इसे पूर्ण रूप से गिरा दिया जाए । बाकी अब देखना यह है कि मुस्लिम समुदाय द्वारा अगला कदम क्या उठाया जाएगा

2
1000 views