logo

बार बार शिकायत दर्ज कराने पर भी बिजली विभाग द्वारा नहीं कसा गया तार

सात बार शिकायत दर्ज कर भी सामाधान न दे पाई बिजली बिभाग, हर बार झूठा मैसेज दिया गया कि आपकी समस्या का समाधान कर दिया गया है।

यह मामला है नुआगाँव प्रखंड़ के सोरडा़ ग्राम पंचायत का जहाँ एक बिजली उपभोक्ता का सर्विस वायर झूलकर इतना नीचे आ गया है कि तार तक बच्चे का हाथ भी पहुंच सकता है। ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण पालतू पशुओं का भी आनाजाना लगा रहता है ऐसे मे किसी भी समय दुर्घटना घट सकती है।
बिद्युत उपभोक्ता द्वारा सर्विस वायर को कसने के लिए बिजली आपूर्ति कर्ता कंपनी टाटा पावर वेस्टर्न ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडब्लुओडीएल) के हेल्पलाइन नंबर 1912 में सात बार दिनांक 12/14/21/22/26/27 अप्रैल एवं 3 मई को काॅल कर शिकायत दर्ज करवाया गया, पर ग्राहक को हर बार यह झूठा मैसेज मिला की आपकी समस्या का समाधान कर दिया गया है। जबकि सच्चाई यह है कि आज भी समस्या जस की तस बनी हुई है। यह मामला बिजली आपूर्ति कर्ता कंपनी की सेवाएं और ग्राहक सेवा हेल्पलाइन की पोल खोल रहा है।

0
0 views