logo

पारिवारिक कलह:संदिग्ध परिस्थिति में दुपट्टे से झूलते हुआ मिला तीन बच्चों की मां का शव

बृजमनगंज/महाराजगंज, 3 मई: जनपद महाराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नैनसर टोला रमजानपुर से दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश मे आई है।जहां कमरे के अंदर संदिग्ध परिस्थिति मे दूपट्टे से युवती का शव लटक रहा था।
इस घटना के संबंध में बृजमनगंज थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि
मृतका की पहचान साबिया खातून (30 वर्ष) पत्नी मनोवर के रूप में हुई है, जिसकी शादी वर्ष 2014 में हुई थी।पुलिस के अनुसार घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है । साबिया खातून ने घर के अंदर दुपट्टे का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पुलिस को डायल 112 के माध्यम से रात 11:55 बजे मिली, जिस पर तत्परता दिखाते हुए बृजमनगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।तथा मृतक के माता पिता को सूचना दी।सूचना पर मृतका के पिता अनवर अली, भाई मनोवर अली और माता कैसर जहां ग्राम इटाहिया, थाना पुरन्दरपुर से घटनास्थल पर पहुंचे। पिता अनवर अली पुत्र मोल्हू की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही खुलेगा मृत्यु का राज।सबसे दर्दनाक पहलू यह है कि मृतका अपने पीछे तीन मासूम बच्चों को छोड़ गई है — साना (6 वर्ष), अर्शिया खातून (4 वर्ष) और अहमद अली (2 वर्ष)।

मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

639
15414 views